मध्य प्रदेश में विधायक दल के नेता चुने गए मोहन यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण समारोह कई मायनों में खास रहा क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई बड़े दिग्गज मंच पर मौजूद रहे. मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी शिरकत की.
जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. बता दें कि बीजेपी आलाकमान ने सभी को चौंकाते हुए मध्य प्रदेश में सीएम पद की कमान मोहन यादव को सौंपी है.
CM Oath Ceremony: मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए राजनीतिक दिग्गज, जानें कौन-कौन पहुंचा?