MP Accident: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में रविवार देर रात बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई. हादसे में करीब 40 लोग घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में मरने वाले सभी लोग राजस्थान के झालावाड़ और बारां जिले के रहने वाले थे. ये लोग बारात लेकर राजगढ़ आ रहे थे, तभी हादसा हो गया. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर नशे की हालत में था, इसलिए उसने ट्रॉली से नियंत्रण खो दिया. हादसे पर सीएम डॉ. मोहन यादव और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख जताया है.
पुलिस के मुताबिक, हादसा रात करीब 9 बजे हुआ. हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. हादसा इतना भयावह था कि ट्रॉली के नीचे जितने लोग दबे, सभी की मौत हो गई. घटनास्थल पर जेसीबी बुलाई गई. जेसीबी से ट्रॉली को सीधा कर उसके नीचे दबे लोगों को निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत ही दुखदाई है. अपने स्वजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.'
इसे भी पढ़ें- UP News: मेरठ में दर्दनाक हादसा, कार सवार चार लोगों की जलकर मौत...क्या है वजह?