MP Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच बीजेपी ने राज्य में अपनी सत्ता बरकार रखने के लिए पार्टी के विदेश विभाग की ओर से 'वोट फॉर एमपी' कैंपेन चलाया गया. 'वैश्विक फोनथॉन' के तहत 21 देशों के 250 से अधिक प्रवासी भारतीयों (NRI) ने 15,000 मतदाताओं को फोन किया.
ये कॉल अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, सिंगापुर, पोलैंड और हांगकांग समेत अन्य देशों से किये गए. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को एक फेज में वोटिंग होगी, जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होगी.