MP New CM: मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे पर मुहर लग गई है. मोहन यादव को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. इसी के साथ सीएम पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. मोहन यादव राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे.
उज्जैन दक्षिण के विधायक मोहन यादव शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे. विधायक दल की बैठक में केन्द्रीय पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर, आशा लकड़ा और के लक्ष्मण भी मौजूद रहे .विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि समय समय पर पार्टी भूमिका बदलती है. बैठक में बोलते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि संगठन सबसे ऊपर है. इससे पहले फोटो सेशन भी हुआ जिसमें मध्य प्रदेश बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक, राज्य के पर्यवेक्षक और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी दिखे. फोटो सेशन में शिवराज सिंह चौहान, नरेन्द्र तोमर, वीडी शर्मा, प्रह्लाद पटेल समेत बीजेपी के सभी विधायक मौजूद रहे.