MP Crime: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक युवक ने परिवार के 8 सदस्यों की हत्या करने के बाद फांसी लगा ली. युवक ने अपनी पत्नी, मां, बहन, भाई-भाभी और तीन भतीजा-भतीजियों को पहले कुल्हाड़ी से काटा, फिर घर से 500 मीटर दूर जाकर पेड़ से फांसी लगा ली. आरोपी ने अपने ताऊ के घर जाकर 10 साल के बच्चे पर भी हमला किया, लेकिन वह किसी तरह बच गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी दिनेश उर्फ भूरा की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. कुछ दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी. हालांकि इस पूरे सामूहिक हत्याकांड का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
एसपी छिंदवाड़ा मनीष खत्ती ने बताया कि ये घटना तामिया तहसील के थाना माहुलझिर के बोदल कछार गांव की है. पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
उन्होंने बताया, 21 मई को ही आरोपी की शादी हुई थी. पुलिस को तड़के 3 बजे घटना की सूचना मिली. आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. घर में शव पड़े हुए थे, थोड़ी दूर पर एक पेड़ पर आरोपी का शव फंदे पर लटका हुआ था.
इसे भी पढ़ें- Israel-Hamas War: रफह में इजराइली हमले में 37 लोगों की मौत