MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है. बुधनी शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट है. मुख्यमंत्री बनने के बाद से वो लगातार इसी सीट से विधायक चुने गए हैं. बता दें कि कांग्रेस ने बुधनी से विक्रम मास्ताल को टिकट दिया है. मास्ताल ने 'रामायण-2' सीरियल में 'हनुमान' का किरदार निभाया है.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी होंगे. राज्य में विधानसभा की 230 सीटें हैं. फिलहाल यहां शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है.
Digvijaya Singh: अगले 4 दिनों में राजस्थान की तर्ज में मध्यप्रदेश में होगी छापेमारी- दिग्विजय सिंह