MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस कमलनाथ की हो गई है. कमलनाथ ही सर्वे करा रहे हैं और टिकट बांट रहे हैं. टिकट में गड़बड़ हो तो कहते हैं दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ो. शिवराज ने दावा किया कि कांग्रेस ने मोहब्बत नहीं झूठ की दुकान खोली है. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ वादे नहीं कर रहे, काम कर रहे हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हम सिर्फ वादे नहीं कर रहे, काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने मोहब्बत नहीं झूठ की दुकान खोली है. मैं उनसे पूछता हूं वे 'महा झूठ पत्र' तो ले आए पर पहले वचनपत्र का क्या हुआ? यहां कांग्रेस K हो गई है, कमलनाथ की कांग्रेस. वे ही सर्वे करा रहे हैं, वे ही टिकट बांट रहे हैं, टिकट में गड़बड़ हो तो कहते हैं दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ो. कमलनाथ ने तो INDIA गठबंधन का भी सत्यानाश कर दिया."
बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. 3 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे. राज्य में विधानसभा की 230 सीटें हैं.
MP News: 'ज्योतिरादित्य सिंधिया गुजरात के दामाद हैं', पीएम मोदी ने ग्वालियर में क्यों कही ये बात?