MP Election 2023: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हर बार जब कांग्रेस पार्टी और दिग्विजय सिंह चुनाव हारते हैं, तो वे ईवीएम पर सवाल उठाते हैं. इसका मतलब है कि कांग्रेस को एहसास हो गया है कि लोगों ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है. बता दें कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ईवीएम की वैधानिकता और पारदर्शिता को लेकर भी सुझाव दिया था.
बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी होंगे. राज्य में फिलहाल शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है.