Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांधी परिवार ने पहले सबको ठगा था, लेकिन अब कमलनाथ, गांधी परिवार को ही ठगने का काम कर रहे हैं. इसपर प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है. प्रियंका ने कहा, शिवराज जी, अच्छे लोगों का यही कायदा है कि बड़ों का आदर करते हैं. कांग्रेस में तानाशाही नहीं हैं कि जहां अपने ही नेताओं का नाम न लिया जाए, बात न सुनी जाए.
प्रियंका ने एक्स पर लिखा, ''हम शिक्षा और बच्चों की बात कर रहे हैं, मगर पब्लिक का ध्यान भटकाने वाले लोगों को कुछ और ही समझ में आ रहा है. शिवराज जी, अच्छे लोगों का यही कायदा है कि बड़ों का आदर करते हैं. कांग्रेस में तानाशाही नहीं है कि जहां अपने ही नेताओं का नाम न लिया जाए, बात न सुनी जाए. असल मुद्दा तो ये है कि हम जाति, धर्म, वर्ग से परे मप्र के हर बच्चे को छात्रवृत्ति योजना के तहत- कक्षा 1 से 8 तक ₹500 प्रति माह, कक्षा 9वीं और 10वीं में ₹1,000 प्रति माह और कक्षा 11वीं और 12वीं में ₹1,500 प्रति माह देंगे.''
इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा किए गए चुनावी वादों पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैंने वह वीडियो देखा है जहां कल प्रियंका गांधी से घोषणाएं करने के लिए कहा गया था. उन्होंने कई घोषणाएं कीं लेकिन कमलनाथ ने उनसे एक और घोषणा करने के लिए कहा. उन्होंने वादा किया कि कक्षा 1 से 12 तक शिक्षा मुफ्त होगी. कमलनाथ ने उन्हें सुधार के लिए टोका. उसके बाद, उन्होंने छात्रवृत्ति की घोषणा की. सुरजेवाला ने उन्हें फिर से सही किया कि यह मासिक है, सालाना नहीं.
शिवराज ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि वे वोट के लिए झूठ बोल रहे हैं. पहले भी राहुल गांधी ने वादा किया था कि सभी कर्ज माफ होंगे. कमलनाथ उन्हें झूठे वादे करने के लिए मजबूर कर रहे हैं. लोगों को भ्रमित करके वोट लेने की यह कांग्रेस की नीति है.
MP Election: नवरात्र के पहले दिन कांग्रेस जारी करेगी मध्य प्रदेश उम्मीदवारों की पहली लिस्ट