MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव का फीवर हाई है. उम्मीदवारों के होते ऐलान के साथ ही समर्थक अपने-अपने नेता को जिताने के लिए जी जान लगा रहे हैं. दुआओं से लेकर मंत्र और टोटको का दौर भी शुरू हो गया है.
ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain Crematorium) में दिखा. जहां कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) को सीएम बनाने के लिए श्मशान में तंत्र साधना (Tantra Sadhana) की जा रही है. उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान में ये साधना नवरात्र के पहले दिन से की जा रही है और इसे पूरे 9 दिनों तक किया जाएगा.
तंत्र साधुओं के मुताबिक, कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए ये विजय अनुष्ठान किया जा रहा है.बता दें कि तंत्र साधकों के बीच उज्जैन में शिप्रा किनारे का श्मशान तंत्र साधाना के लिए सबसे प्रसिद्ध माना जाता है. तांत्रिक मानते हैं, उज्जैन में महाकाल दक्षिण मुखी विराजमान हैं. इसीलिए तंत्र साधकों को लिए फलदाई माने जाते हैं और यहां देश के कोने-कोने से आंकर साधु तंत्र क्रिया करते हैं.
ये भी पढ़ें: Nishikant Dubey vs Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा मामले की जांच करेगी लोकसभा की एथिक्स कमेटी, इस दिन है बैठक?