मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. यहां विधानसभा चुनाव दिलचस्प होने वाला है, दरअसल, राज्य में कई ऐसी विधानसभा सीट है जहां समधी-समधन, चाचा-भतीजे और भाई-भाई जैसे रिश्तेदार आमने सामने होंगे. आईए हम आपको इनके बार में एक-एक कर के बताते हैं.
सबसे पहले नर्मदापुरम सीट की बात करें तो यहां दो सगे भाई आमने सामने है. बीजेपी ने यहां से सीताशरण शर्मा को एक बार फिर से टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने उनके भाई गिरिजाशंकर शर्मा को टिकट दिया है.
बीजेपी ने डबरा से ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आयी इमरती देवी को टिकट दिया है. कांग्रेस ने यहां से वर्तमान विधायक सुरेश राजे को टिकट दिया है. दोनों प्रत्याशी रिश्ते में समधी-समधन हैं.
सागर में भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन और कांग्रेस से इनके छोटे भाई सुनील जैन की पत्नी निधि जैन आमने-सामने हैं. भाजपा ने टिमरनी से विधायक संजय शाह और कांग्रेस ने इनके भतीजे अभिजीत शाह को उम्मीदवार बनाया है.
राज्य की देवतालाब विधानसभा सीट पर चाचा और भतीजे के बीच मुकाबला होगा. बीजेपी ने यहां से विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को उतारा है तो कांग्रेस ने उनके भतीजे पद्मेश गौतम को अपना उम्मीदवार बनाया है.