MP Election 2023: मध्य प्रदेश के इंदौर में सुबह-सुबह वोट डालने वाले लोगों को मुफ्त में पोहा और जलेबी का नाश्ता कराया जाएगा. इंदौर शहर के प्रसिद्ध फूड हब '56 दुकान' के व्यापारियों ने ये फैसला लिया है. विधानसभा चुनाव में वोटिंग को बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया गया है.
दुकानदारों ने घोषणा की है कि जो कोई भी मतदान के शुरुआती घंटों में वोट डालेगा उसे उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाने के बाद मुफ्त पोहा और जलेबी मिलेगी.
56 दुकान ट्रेडर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा, "स्वच्छता के मामले में इंदौर देश में शीर्ष स्थान पर है. हम चाहते हैं कि हमारा शहर वोटिंग के मामले में भी शीर्ष पर रहे. इसके लिए हमने वोट डालने वालों को मुफ्त पोहा और जलेबी देने का फैसला किया.'' उन्होंने कहा, "यह ऑफर मतदान के दिन 17 नवंबर को सुबह 9 बजे तक ही चालू रहेगा. इसके बाद पूरे दिन प्रत्येक मतदाता को पोहा-जलेबी के बिल पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी."
बता दें कि 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को एक ही चरण में होंगे. 3 दिसंबर को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे.
MP Election: शिवराज सरकार को कमलनाथ ने कहा जंगलराज, शिवराज का पलटवार- कमलनाथ का ट्रैक रिकॉर्ड खराब