Priyanka Gandhi in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का किला फतह करने के लिए कांग्रेस (Congress) पार्टी ने कमर कस ली है. इस कड़ी में एक के बाद एक बड़े नेता राज्य में चुनावी रैली कर रहे हैं. पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मध्य प्रदेश में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. इस बीच अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी राज्य के मंडला पहुंची. यहां प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की रैली को संबोधित किया.
देश के संसाधन के बंटावरे को लेकर कांग्रेस का उसूल याद दिलाया
मंडला में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने देश के संसाधन के बंटावरे को लेकर कांग्रेस का उसूल जनता को याद दिलवाया. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की जनता को पट्टा दिलवाया. इसका मकसद क्या था? इसका मकसद भी यही था कि आपकी शक्ति आपके हांथों में हो.
बता दें कि मध्य प्रदेश चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान पहले ही हो चुका है. यहां 17 नवंबर को वोटिंग होगी और चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.