MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि अगर कांग्रेस आ गई तो न ही लाडली रहेगी और न ही बहना. शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में फिर से बीजेपी सरकार की वापसी के लिए वो दिन-रात काम कर रहे हैं. सीहोर में रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव का काम मेरे भाई-बहन संभालें.
सीहोर में रोड शो के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं फिर से भाजपा की सरकार मध्य प्रदेश में लेकर आऊं, इसपर दिन-रात काम कर रहा हूं. यहां (सीहोर) चुनाव का काम आप संभालें, मेरे भाई-बहन, मेरी लाडली बहनें. अगर ये कांग्रेस आ गई तो न ही लाडली रहेगी और न ही बहना."
बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सभी दलों ने ताकत झोंक दी है. 3 दिसंबर को नतीजों के बाद ही पता चलेगा कि जनता ने किसके वादों और दावों पर भरोसा किया है.
Madhya Pradesh : पुलिस कॉन्स्टेबल ने सांप को बचाने के लिए मुंह से दी CPR देखें वीडियो