MP Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही बीजेपी और कांग्रेस में बयानबाजी तेज हो गई है. शनिवार सुबह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोला-
सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने लिखा- भाजपा सरकार के जंगलराज बेटियों को लिए अभिशाप बना है. एक न्यूज पेपर की कटिंग को पोस्ट करते हुए कमलनाथ ने कुछ आंकड़े जारी किए और आरोप लगाया कि पिछले एक साल में प्रदेश के 26 जिलों में बच्चियों से दुष्कर्म के घिनौने अपराध 33% तक बढ़ गए !
यहां भी क्लिक करें: MP Election 2023: शिवराज सिंह चौहान के ठगने वाले आरोप पर प्रियंका गांधी का पलटवार, जानें- क्या जवाब दिया?
कमलनाथ ने लिखा- 'शिवराज सरकार की बेशर्मी और निकम्मेपन के कारण बेखौफ दरिंदे, हर दिन मध्य प्रदेश की बेटियों के अस्मत से खिलवाड़ करते रहे...और बेटियों के बचाव में खड़े होने पर परिजनों को भी अपना शिकार बनाते रहे ! मगर भाजपा सीएम शिवराज निर्लज्जता से, बस "झूठ के शोर" में प्रदेश की बेटियों की "पीड़ा और चीखों" को अनसुना करते रहे ! इसीलिए बेटियों के लिए खतरा बनी, भाजपा और शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मध्य प्रदेश का "आक्रोश" चरम पर है ! बेटियों को "सुरक्षा का भरोसा" और प्रदेश को "खुशहाली" की राह पर लेकर चलने.. आ रही है कांग्रेस।।'
वहीं, एक दिन पहले यानि शुक्रवार रात को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शिवराज ने भी कांग्रेस और कमलनाथ को घेरा था. प्रियंका गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम शिवराज ने कहा था- 'प्रियंका जी, मैं ध्यान भटका नहीं रहा हूं, बल्कि ध्यान दिला रहा हूं। आपसे जो लोग ये घोषणाएं करा रहे हैं, उनका ट्रैक रिकॉर्ड खराब है। आपको कमल नाथ जी से पूछना चाहिए कि जब उनकी सरकार थी, तब उन्होंने बच्चों के लैपटॉप क्यों छीने, साइकिल क्यों छीनी? स्कूली शिक्षा सहित जनकल्याण की अनेक योजनाएं क्यों बंद कीं? और अब मैं आपको समय-समय पर ध्यान दिलाता रहूंगा कि आपकी सरकार ने जनकल्याण की कौन-कौन सी योजनाएं बंद की थी।'