MP News: मध्य प्रदेश के गुना में एक बस और डंपर में आपस में टक्कर हो गई जिससे बस पलट गई और उसमें आग लग गई. इस हादसे में 12 बस यात्री जिंदा जल गए जबकि 14 यात्री घायल हैं जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है. बुधवार रात करीब 9 बजे गुना-आरोन रोड पर ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि उल्टी दिशा से डंपर आ रहा था जिसने बस को टक्कर मार दी जिससे बस पलट गई और उसमें आग लग गई.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, ''गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस हृदय विदारक दुर्घटना में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए दिवंगतों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. दुःख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है.''
Ram Mandir: बदल गया अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम, अब कहलाया जाएगा 'अयोध्या धाम'