Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा में छह साल का मासूम मयंक खुले बोरवेल (Borewell) में गिर गया है. जिसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन कई घंटों से जारी है. खुद राज्य के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचान अभियान का अपडेट ले रहे हैं. NDRF की टीम 45 फीट जमीन के अंदर तक खुदाई कर चुकी है. मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी लगातार फोन से संपर्क में हैं.
डिप्टी CM घटनास्थल पर मौजूद
घटनास्थल पर पहुंचे मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) ने कहा, 'हम लोग उम्मीद ही कर सकते हैं कि बच्चा हमारे बीच सकुशल वापस आ जाए. NDRF की टीम ने 45 फीट जमीन के अंदर खुदाई कर चुकी है. बोरवेल तक जाने के लिए जो 10 फीट खुदाई करनी थी उसमें आधी दूरी तय की जा चुकी है...कल शाम 4 बजे से पूरा जिला प्रशासन इस बचाव अभियान की निगरानी कर रहा है... मुख्यमंत्री भी लगातार फोन से संपर्क में हैं... 2 से 4 घंटे में बचाव कर लिया जाएगा.'
CM डॉ मोहन यादव ने जताया दुख
CM डॉ मोहन यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, रीवा जिले के मनिका गांव में एक मासूम बच्चे के बोरवेल में गिरने की खबर दुर्भाग्यपूर्ण है. SDERF की टीम और जिला प्रशासन बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. मैं स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं.'
मनिका गांव की घटना
अधिकारियों के मुताबिक घटना शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे उत्तर प्रदेश सीमा के पास मनिका गांव में हुई. बच्चा खुले बोरवेल के पास खेल रहा था और अचानक उसमें गिर गया.
ये भी पढ़ें: Australia: सिडनी के मॉल में चाकूबाजी और फायरिंग, 4 लोगों की मौत