MP News: मध्यप्रदेश में कांग्रेस के फायरब्रांड नेता जीतू पटवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को झूठा करार दिया है. उनका कहना है, ''...झूठ और शिवराज सिंह चौहान एक दूसरे के पर्यायवाची बन गए हैं...अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे कि प्रदेश में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला नेता कौन हैं, तो शिवराज सिंह चौहान नंबर-1 आएंगे..
इससे पहले उन्होने कहा था कि कांग्रेस की राज्य में सुनामी चल रही है और ये सुनामी इतनी जोर है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में 150 से अधिक सीटों पर अपना परचम लहराएगी. उन्होने दावा किया कि ये चुनाव जनता और बीजेपी के बीच है जिसमें जनता की जीत तय है. कांग्रेस की प्रचार अभियान समिति के सह अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इल्जाम लगाया कि बीजेपी सरकार अपनी नाकामियों की वजह से राज्य का बुरा हाल कर चुकी है. किसान कर्जदार हैं और नौजवान बेरोजगार.
Delhi Liquor Case: 'AAP को आरोपी बनाने पर विचार' कर रही है ED और CBI