MP News: बीजेपी को एमपी विधानसभा चुनाव में 50 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगे ऐसा दावा करने वाले कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया गुरुवार को राजभवन पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे.
इस दौरान उन्होने राजभवन के बाहर ईवीएम वाले पोस्टर पर काली स्याही पोत दी. समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है जिसमें देखा जा सकता है कि दिग्विजय सिंह भी मौजूद हैं और वो मुस्कुरा रहे हैं.
दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान भांडेर से विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा था कि अगर बीजेपी 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी तो वो अपने मुंह पर स्याही पोत लेंगे. लेकिन, अब अपने मुंह पर स्याही पोतने के बजाए उन्होने ईवीएम वाले पोस्टर पर स्याही पोत दी.
Rajasthan: जयपुर के राजपूत सभा भवन लाया गया सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर