MP News: मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी जिसके बाद INDIA गठबंधन के अंदर कांग्रेस-एसपी में घमासान मचा हुआ है.
आगामी विधानसभा चुनाव पर मध्य प्रदेश के पूर्व CM और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कांग्रेस पर 'विश्वासघात' के आरोपों पर कहा "अरे भाई छोड़ो अखिलेश वखिलेश..."
इससे पहले कमलनाथ ने कहा , "माहौल बहुत अच्छा है. लोग हमें फोन कर रहे हैं और बता रहे हैं कि लोगों में उत्साह है. हम उम्मीद से भी बेहतर संख्या से जीतेंगे.
वहीं मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "छुटभैये नेताओं से हमें नहीं बात करना है".
उन्होने कहा "कांग्रेस को जब समर्थन की जरूरत थी उस समय समाजवादी पार्टी ने उसका समर्थन किया... जिस समय कांग्रेस के नेताओं से बात हुई उस समय मैंने कहा था कि जो हमसे सहयोग लेना चाहो ले लो, हम भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे. उस समय रात 1 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई. बैठक के बाद हमें आश्वासन दिया गया कि विधानसभा चुनाव में हमें लगभग 6 सीटें दी जा सकती हैं लेकिन जब कांग्रेस की सूची आई तो हमारी जीती हुई सीटों पर भी उन्होंने प्रत्याशी घोषित कर दिया. मजबूरी में समाजवादियों को अपने मजबूत क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझते हुए चुनाव लड़ाना पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी केवल उन्हीं सीटों पर लड़ेंगे जहां हमारा संगठन है और जहां से हम भाजपा को हराना चाहते हैं"
PM Modi: रैपिडएक्स ट्रेन में स्कूली बच्चों और चालक दल के साथ पीएम मोदी ने की बातचीत- देखिए video