MP Fire News: मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. अधिकारियों ने बताया कि कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका है.
घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे धमाके के साथ ऊंची आग की लपटें दिखाई दे रही हैं. लोग खुद को बचाने के लिए भागते हुये नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबंधित अधिकारियों से बात कर घटना के बारे में जानकारी मांगी है.
मुख्यमंत्री ने मंत्री उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी और होम गार्ड के महानिदेशक अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा पहुंचने का निर्देश दिया है.
अधिकारियों के मुताबिक इंदौर, भोपाल के अस्पतालों और राज्य की राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को आपात स्थिति के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
Uniform Civil Code: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विधानसभा में पेश किया UCC बिल