MP Road Accident: मध्य प्रदेश के मुरैना में भीषण सड़क हादसा हो गया. मुरैना में एक कार ने सड़क किनारे ट्रैक्टर पर काम कर रहे मजदूरों को चक्कर मार दी. घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हुए हैं. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुरैना सीएसपी राकेश गुप्ता ने बताया कि एक कार ने सड़क किनारे ट्रैक्टर पर काम कर रहे मजदूरों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार दंपत्ति घायल हुए हैं, उन्हें उपचार के लिए ज़िला चिकित्सालय भेजा गया है. मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
बता दें कि घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई. हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए सड़क पर जाम जैसी स्थिति हो गई. हालांकि अब प्रशासन ने रास्ता क्लीयर करा दिया है.