मध्य प्रदेश के डिंडौरी में हुए भीषण सड़क हादसे पर राज्य की मंत्री संपतिया उइके ने दुख जताया है. संपतिया उइके ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की. संपतिया उइके ने कहा, "दुखद सड़क दुर्घटना को लेकर सरकार शोक व्यक्त करती है, सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर यहां पहुंची हूं... मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए की राशि की घोषणा की है."
उन्होंने कहा, "प्रशासन की तरफ से घायलों के लिए 20,000 रुपए की सहायता राशि की घोषणा की गई है, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी...ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उच्च स्तरीय जांच की जाएगी."
बता दें कि मध्य प्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हुई जबकि 20 लोग घायल हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार देर रात पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटने की वजह से ये हादसा हुआ. मृतकों में 9 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं.
खबर है कि हादसे का शिकार हुए लोग एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे और तभी दुर्घटना का शिकार हो गए. खबर है कि पिकअप गाड़ी के ब्रेक फेल होने की वजह से वो 20 फीट नीचे खेत में पलट गई.
Shahjahan Sheikh Arrested: 'शाहजहां शेख को अदालत में पेश करेंगे', इन मामलों की जांच में जुटी पुलिस