MP News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार दोपहर एक विमान हादसा हो गया. एक ट्रेनी विमान जब गुना हवाई पट्टी पर लैंड कर रहा था, उसी समय विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में ट्रेनी महिला पायलट के घायल होने की खबर है. विमान सागर की एक एविएशन एकेडमी का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, इस विमान को 22 वर्षीय ट्रेनी पायलट नैन्सी मिश्रा चला रही थीं. वह विमान को नीमच से ढाना ले जा रही थीं. उड़ान के समय ही उसमें खराबी आ गई तो नैन्सी ने गुना हवाई अड्डे पर कंट्रोल रूम से संपर्क किया और गुना रनवे पर विमान उतारने की अनुमति मांगी थी.
अनुमति मिलने के बाद पायलेट ने विमान की ऊंचाई कम की और गुना रनवे पर लैंड कराने के दौरान विमान क्रैश होकर झाड़ियों में टकरा गया. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कैंट पुलिस सहित एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचीं.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला पायलट को रेस्क्यू किया और हादसे की जानकारी एयरलाइंस कम्पनी को भेजी है. फिलहाल, नैनसी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi On PM Modi: एमपी में बोले राहुल गांधी 'मोदी चाहते हैं आप जय श्रीराम बोलें और भूखे मर जाएं'