Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को दमोह में बुंदेलखंड की बदहाली के लिए बीजेपी सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्होने कहा कि यहां से पलायन लगातार हो रहा है क्योंकि न ही रोजगार है और न ही किसी तरह की सुविधा.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि पिछले तीन सालों में सरकार ने इलाके में सिर्फ 21 रोजगार दिए हैं. मध्य प्रदेश में कितने पद खाली हैं लेकिन सरकार उनपर भर्ती नहीं कर रही है.
बीजेपी पर सारे संस्थानों के निजीकरण करने का आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि उसने छोटे व्यापारियों और दुकानदारों की कमर तोड़ दी है. उन्होने कहा कि छोटे उद्योगपति सड़कों पर आ गए हैं और बड़े उद्योगपतियों के बड़े बड़े लोन माफ हो रहे हैं.
उन्होने कहा कि बीजेपी ऐसे कानून लेकर आई जो किसान विरोधी है. प्रियंका ने कहा कि ये सरकार अडानी का कर्जा तो माफ करती है लेकिन किसानों का पैसा माफ नहीं करती है. जातीय जनगणना की मांग करते हुए उन्होने सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी जातीय जनगणना नहीं कराना चाहती है और बड़ी जगहों पर सवर्ण बैठे हुए हैं उनकी जगह ओबीसी, एससी-एसटी को नहीं बैठाना चाहती है.
मध्य प्रदेश बड़े बदलाव के लिए तैयार है. 225 महीने के शासन में 250 घोटाले करने वाली भ्रष्ट भाजपा सरकार जा रही है. भारी बहुमत से कांग्रेस आ रही है.
Rajasthan news: उदयपुर के डायमंड कॉम्प्लेक्स में दो महिलाओं के शव बरामद, हत्या की आशंका