मध्य प्रदेश के मंडला में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि जितने भी अधिकार कांग्रेस ने लोगों को दिए और उनकी मजबूती के लिए जो-जो काम किए भाजपा ने एक-एक कर सारे अधिकार छीन लिए.
प्रियंका बोलीं कि आज सरपंचों के अधिकारों में कटौती है, मनरेगा को लागू ही नहीं किया, पलायन और बढ़ गया है. रोजगार के मुद्दे पर भी प्रियंका बीजेपी पर निशाना साधने से नहीं चूकीं और कहा कि गांव में रोजगार नहीं मिल रहा है और लोगों की जमीने छीनी जा रही हैं...
फसल के सही दाम नहीं मिलते और विरोध करने पर गोलियां बरसाई जाती हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि वन का अधिकार खत्म कर दिया और कमलनाथ जी ने पट्टे दिए थे वो काम भी भाजपा सरकार ने रोक दिया.
MP Election: प्रियंका गांधी ने देश के संसाधन को लेकर कही बड़ी बात, याद दिलाया कांग्रेस का उसूल