Rahul Gandhi: एमपी के जबलपुर में रोड शो के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली की और शिवराज सरकार के साथ साथ केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि शिवराज सरकार ने एमपी में बेरोजगारों की सेना खड़ी कर दी है, इतना ही नहीं उन्होने जातिगत जनगणना पर जोर देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया कि एमपी में 53 बड़े अधिकारियों में पिछड़ा वर्ग का सिर्फ 1 अधिकारी क्यों है?
राहुल ने कहा,"नरेन्द्र मोदी कहते हैं हिंदुस्तान में सिर्फ एक जाति है वो है गरीब। तो वो जो दलित हैं जिनके साथ देश में हर रोज अत्याचार होता है मतलब वो दलित देश में हैं ही नहीं. नरेन्द्र मोदी खुद को ओबीसी बताते थे, मैंने जातिगत जनगणना की बात कही तो वो कहने लगे कि मेरी कोई जाति नहीं है हिंदुस्तान में सिर्फ गरीब जाति है"
राहुल ने कहा "सबसे बड़े मुद्दे बेरोजगारी-महंगाई सभी ने मुझे बताए. अच्छे खासे पढ़े लिखे युवा बेरोजगार मिले. रेलवे स्टेशन पर एक कुली मिला उसने बताया मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और लाखों रुपए पढ़ाई पर खर्च करने के बाद मैं कुली का काम कर रहा है "
Caste Census: विपक्ष का मुकाबला करने के लिए बीजेपी बना रही ओबीसी जनगणना की योजना - रिपोर्ट्स