Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की रैली से पहले कांग्रेस ने एक बड़ी चूक कर दी. इसकी वजह से पार्टी को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, राहुल की रैली से पहले मंच पर बड़ा सा पोस्टर लगाया गया है, लेकिन पोस्टर में कांग्रेस नेताओं के साथ बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर भी लगा दी गई. हालांकि मामला सामने आने के बाद तस्वीर हटा दी गई. लेकिन तब तक बात फैल चुकी थी.
बता दें कि मंडला लोकसभा के धनोरा गांव में आज कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह के पक्ष में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनावी सभा करेंगे. राहुल के संबोधन से पहले मुख्य मंच पर जो फ्लेक्स लगाया जा रहा था उसमें सभी कांग्रेस नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर थी.
बाद में मंच पर लगे पोस्टर में बीजेपी नेता की फोटो को आनन-फानन में बदल दिया गया और उसकी जगह कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह की फोटो लगा दी गई.