कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' आजकल मध्य प्रदेश में है. मंगलवार को राहुल की यात्रा ने शाजापुर शहर में प्रवेश किया. राहुल गांधी ने शहर के धोबी चौराहा से यात्रा रोड शो के रूप में पुराने हाईवे से गुजरते हुए टंकी चौराहे पर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इसके बाद यात्रा मक्सी की ओर रवाना होगी.
नुक्कड़ सभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा राहुल गांधी ने कहा कि 'मोदी चाहते हैं कि आप दिनभर मोबाइल पर रहो जय श्रीराम बोले और भूखे मर जाओ'.
राहुल की इस यात्रा के दौरान उन्हें कई ऐसे भी लोग मिले जो मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. राहुल गांधी ने उन लोगों से मिले और टॉफियां भेंट की.भाजपा के कुछ लोगों ने उन्हें आलू भेंट कर दी.