Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं. दिग्विजय सिंह ने ये भी कहा कि पार्टी ने 'संकेत' दिया है कि उन्हें मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट से मैदान में उतारा जा सकता है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ''मैं नरेंद्र मोदी जी के, शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ लड़ने को तैयार हूं लेकिन पार्टी ने मुझे यहां से चुनाव लड़ने के लिए कहा है इसलिए मैं यहां से चुनाव लड़ूंगा.''
बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक राज्य की 29 सीट में से राजगढ़ सहित 19 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह राजगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, दिग्विजय सिंह ने कहा, ''अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मुझे संकेत दिया गया है.''
एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ''यह मेरे जीवन का आखिरी चुनाव होगा और मुझे उम्मीद है कि लोग मेरा और कांग्रेस का समर्थन करेंगे.''
Delhi Excise Policy: 26 मार्च तक बढ़ी के. कविता की हिरासत, कहा- अदालत में...