Road Accident: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदौर से अकोला जा रही रोडवेज बस बुरहानपुर में खाई में पलट गई. हादसे में 15 यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी की कुछ खराबी को ठीक करने के लिए ड्राइवर नीचे उतरा. ड्राइवर गाड़ी में पानी डालने लगा. जहां पर बस खड़ी थी, वहां पर ढलान थी तो उसने गाड़ी पर बैलेंस बनाने के लिए टायर के नीचे ओट लगाया, लेकिन बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी खाई में पलट गई.
बता दें कि ये हादसा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जन्सोदी के पास हुआ है. पुलिस के मुताबिक, जब हादसा हुआ, तो यात्रियों में चीख पुकार मच गई. मदद के लिए आस पास के लोग सामने आए. स्थानीय लोगों ने बस में से यात्रियों को बाहर निकाला.
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें- Nainital Forest Fire: नैनीताल के जंगलों में लगी आग हाईकोर्ट कॉलोनी तक पहुंची, वन विभाग ने मांगी मदद