मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में मंगलवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम तीन पुरुष मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार महिलाएं झुलस गईं, पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह घटना सिवनी जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर बंडोल पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बकोड़ी गांव में हुई. बंडोल थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब कुछ मजदूर और अन्य लोग बारिश के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पत्थर लाद रहे थे.
उन्होंने बताया कि बारिश से बचने के लिए कुछ मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे छिप गए जबकि अन्य खुले में खड़े थे. थाना प्रभारी दुबे ने बताया कि ट्रॉली के पास खड़े तीन मजदूरों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि ट्रॉली के नीचे बैठी चार महिलाएं झुलस गईं, जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
Jammu kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़