मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस मामले के वीडियो वायरल होने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि ये वीडियो तीन महीने पुराना है जिसमें पीड़ित को कपड़े उतारकर, छत से उल्टा लटकाकर और बेल्ट तथा लाठियों से पीटते हुए देखा जा सकता है.
खबर है कि आरोपी कथित तौर पर पीड़ित से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे थे, जो अपने पिता के साथ चाय की दुकान चलाता है. पीड़ित ने एक न्यूज चैनल को बताया कि उसने अपने परिवार के डर से पहले शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसकी जानकारी बैतूल के पुलिस अधिकारी ने दी. बता दें कि इस सप्ताह बैतूल से इस तरह की यह दूसरी घटना सामने आई है. सोमवार को एक आदिवासी व्यक्ति पर हमला किया गया था. पीड़िता को शारीरिक हिंसा और जातिसूचक गालियों का शिकार होना पड़ा था.
Farmers Protest 2.0: राहुल गांधी ने शंभू बॉर्डर पर घायल किसानों से फोन पर की बातचीत