Truckers protest: दो दिनों से हड़ताल के बाद ट्रक ड्राइवरों और सरकार के बीच सुलह हो गयी है. इस बीच एमपी के शाजापुर के कलेक्टर किशोर कान्याल के सख्त लहजे वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होने ड्राइवरों से सख्त लहजे में बात की. बैठक के दौरान नाराज अधिकारी ने ड्राइवरों से कहा, " क्या बोल रहे हो जरा ध्यान रखो. क्या करोगे तुम; क्या औकात है तुम्हारी." जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने इसका जवाब देते हुए अधिकारी से कहा, अच्छी तरह से बोलो,'' ड्राइवर ने कहा, "यही तो लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं."
इसके बाद उन्होने सफाई भी दी है. इसमें उन्होने कहा है कि बैठक में ड्राइवरों और उनके संगठनों की ओर से आए एक व्यक्ति ने 3 जनवरी के बाद किसी भी लेवल पर जाने की बात कही थी जिसको शांत कराने के लिए उन्होने सख्त रुख अपनाया
Hit And Run New Law: हड़ताल ख़त्म करने पर बनी सहमति, ट्रक ड्राइवरों से की काम पर लौटने की अपील