Ujjain News: कलयुग के एक श्रवण कुमार ने अपनी मां के प्यार और सम्मान में जांघ की चमड़ी से चरण पादुकाएं बनवा दीं. कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रह चुका रौनक गुर्जर अब नियमित रामायण का पाठ करता है. हिस्ट्रीशीटर ने अपने घर के पास भागवत कथा का आयोजन करवाया. इसी दौरान उसने अपनी मां को चरण पादुकाएं भेंट कीं. रौनक के इस समर्पण और त्याग को देख मां की आंखों से झरझर आंसू बहने लगे.
इस दृश्य को देख हर कोई अपनी आंखों के आंसू बहने से नहीं रोक पाया. बता दें कि रौनक गुर्जर उज्जैन शहर के ढांचा भवन इलाके का रहने वाला है.
रौनक ने कहा कि वो भगवान राम के चरित्र से काफी प्रभावित है. भगवान राम ने ही कहा था कि अपनी मां के लिए चमड़े से खडाऊं भी बनवा दें तो कम है. रौनक ने कहा कि इसी बात को लेकर मेरे मन में ख्याल आया और मां के लिए अपने चमड़े से मैंने चरण पादुका बनवा दी.
ED At Kejriwal House: 'अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए आए हैं', AAP नेता आतिशी का दावा