VIDEO: MP के ग्वालियर में आग का तांडव, रंग महल जलकर राख !

Updated : Apr 20, 2024 08:00
|
Editorji News Desk

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में आग ने जमकर तांडव मचाया. बताया जा रहा है कि रंग महल में शादी समारोह का आयोजन हो रहा था. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई. आग की वजह से मैरिज गार्डन में धमाके होने की भी खबर. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 17 गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. बताया जा रहा है कि आग संगम वाटिका से शुरु हुई और देखते ही देखते तेजी से रंग महल तक फैल गई. आग की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

एयर कंडीशनर में ब्लास्ट से भड़की आग
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शुरुआत में आग कम थी लेकिन कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. मैरिज गार्डन में साजो सज्जा के लिए रखा गया सामान और कई तरह के केमिकल और प्लास्टिक समेत ज्वलनशील सामग्री भी थी, जिसे बाहर निकालकर गार्डन खाली कराया गया. इसी बीच फायरब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई थी जिससे मौके पर करीब 30 से 40 फायरब्रिगेड पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. बताया गया कि ये आग एयर कंडीशनर में ब्लास्ट की वजह से भड़की थी.

आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
आग लगने की सूचना मिलने पर आईजी अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह एवं नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. 

नगर निगम ने पहले भी चेताया था
निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने कहा कि संगम बैंक्विट मैरिज गार्डन में चेतवानी के बाद भी फायर सेफ्टी नॉर्म्स को ध्यान में नहीं रखा गया था. जिस वजह से ये हादसा हुआ है. रात 11 बजे तक आग पर 80 प्रतिशत काबू पाया जा चुका था, जिसके लिए दमकल के साथ-साथ जेसीबी और पीएचई टेंकरों की भी मदद ली गई. वहीं मामले को लेकर निगम आयुक्त ने आगे कहा, ' लगातार समझाइश के बावजूद इस तरह की लापरवाही की जा रही है. ऐसे में जल्द ही इन परिस्थितियों में सुधार लाने के लिए मैरिज गार्डनों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.'

ये भी पढ़ें: Video: दमोह रैली में पीएम मोदी ने अचानक अपना भाषण बीच में ही रोका, जानिए वजह

Gwalior

Recommended For You

editorji | भारत

Indore: इंदौर के बाल आश्रम में 38 बच्चों के बीमार होने से हड़कंप, आखिर क्या है वजह?

editorji | भारत

Crime News: महिला की हत्या कर अलग-अलग ट्रेनों में फेंकी लाश, वजह जान कांप जाएगी रूह

editorji | भारत

Indore में कैलाश विजयवर्गीय के करीबी बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या

editorji | भारत

Ujjain में आदिवासी महिला से गैंगरेप के आरोपियों पर एक्शन, एक का घर तोड़ा गया

editorji | भारत

Madhya Pradesh: ग्वालियर के एक घर में लगी आग में परिवार के तीन लोगों की मौत, कैसे हुआ हादसा?