उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक भीषण हादसा हो गया.बस चालक की लापरवाही की वजह से सोसायटी की दीवार तोड़ती हुई अंदर जा घुसी.तेज रफ्तार बस ने सोसायटी के बाहर सड़क पर लगे ठेली-पटरी वालों पर चढ़ा दी.बताया जा रहा है कि बस चालक ने कई लोगों को रौंद दिया है। घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-118 स्थित श्रीराम अपार्टमेंट सोसायटी की दीवार को तोड़ते हुए अचानक एक तेज रफ्तार बस अंदर जा घुसी.बस चालक की लापरवाही की वजह से कई लोग इस हादसे के शिकार हो गए.चालक ने सोसायटी के बाहर लगे ठेली-पटरी वालों पर बस चढ़ाई दी बस चालक की लापरवाही से आसपास अफरा-तफरी मच गई.