Ram Mandir Ayodhya: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह और उससे पहले के अनुष्ठानों के बारे में जानकारी दी. आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया कि प्राणप्रतिष्ठा एक व्यापक अनुष्ठान है. 14 जनवरी को खरमास समाप्त होने के बाद 15-16 जनवरी से पूजा शुरू होगी. मूर्ति को या तो 'नगर भ्रमण' या 'परिसर भ्रमण' के लिए ले जाया जाएगा.
आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि ''इसके बाद अन्य अनुष्ठान भी होंगे. ये सभी प्रक्रियाएं प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरी की जाएंगी. 22 जनवरी को केवल मुख्य कार्यक्रम ही होगा. उस दिन पीएम भी आएंगे.''
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू किया है. इसे लेकर आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि ''यह अच्छा है. पीएम मोदी प्रोटोकॉल जानते हैं और ऐसा कर रहे हैं. रामलला के प्रति इतना समर्पित होना उनके लिए अच्छा है.''
Ram Mandir के लिए 11 दिन का विशेष अनुष्ठान करेंगे पीएम मोदी, ऑडियो संदेश में खुद दी जानकारी