अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण बाद राम भक्त भारी संख्या में राम की नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं. औसतन हर रोज लाखों लोग रामलला का दर्शन करने आ रहे हैं. ऐसे में फूड कंपनियां भी अयोध्या में लगातार अपने आउटलेट खोलने की तैयारी में हैं. हाल ही में डोमिनोज की अपार सफलता के बाद अब अधिकारियों ने अमेरिका स्थित केंटुकी फ्राइड चिकन (केएफसी) का एक आउटलेट खोलने की संभावना का संकेत दिया है.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में अगली सुनवाई 12 फरवरी को, जवाब दाखिल करेगी यूपी सरकार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये जानकारी दी गई है, ‘केएफसी ने अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग पर अपनी यूनिट तैयार की है. अधिकरियों ने ये कहा कि क्योंकि हम अयोध्या में मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री की अनुमति नहीं देते हैं. अगर वह केवल शाकाहारी चीजें बेचने का फैसला करते हैं तो हम अयोध्या में केएफसी को जगह देने के लिए तैयार हैं.’ बता दें कि अयोध्या में पंच कोसी मार्ग के भीतर मांस और शराब परोसने पर सख्त प्रतिबंध लागू है. इस मार्ग में पंच कोसी परिक्रमा शामिल है, जो अयोध्या के चारों ओर 15 किलोमीटर का तीर्थ सर्किट है, जो रामायण से जुड़े पवित्र स्थलों की यात्रा करता है.