Mukhtar Ansari: मऊ के 5 बार विधायक रहे माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गाजीपुर से मऊ तक और बांदा से लखनऊ तक कई संवेदनशील जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. एहतियात के तौर पर पुलिस लाइन से भारी संख्या में फोर्स निकाली जा रही है. पुलिस सूचना के मुताबिक मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है.
इससे पहले गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के गाज़ीपुर स्थित आवास के बाहर लोग जमा हो गए. शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गाजीपुर में भी धारा 144 लगाई गई है.
आपको बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गयी है. उसे जेल के बैरक में हार्ट अटैक के बाद बांदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसको देखते हुए बांदा अस्पताल के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. परिजनों को खबर दे दी गई है जिसके बाद वो लोग गाजीपुर से बांदा पहुंच रहे हैं. उसके समर्थकों की बांदा अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गयी है