Agra Accident: आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर हादसे के बाद मुर्गों को लूटने की होड़ मच गई. लोग मुर्गों को बोरियों में भरकर, हाथ में पकड़कर ले जाते हुए दिखाई दिए. इतना ही नहीं, मुर्गे लूटने के लिए कई लोगों के बीच मारामारी भी हो गई. मुर्गे लूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि मंगलवार सुबह यहां कोहरे की वजह से 13 वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में 1 ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. इन वाहनों में एक मुर्गे से भरी गाड़ी भी थी. जैसे ही हादसा हुआ, तुरंत वहां पर मुर्गों की छीना-झपटी शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ लाख रुपये के मुर्गे-मुर्गियां इस वाहन में भरे हुए थे.
इसे भी पढ़ें- Unnao Accident: आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, उन्नाव में घने कोहरे की वजह से टकराई 6 गाड़ियां