Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. एक ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है. आगरा के DCP सूरज कुमार राय के मुताबिक मौके पर स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
DCP सूरज कुमार राय ने कहा, "हमें सूचना मिली कि नेशनल हाइवे पर एक ट्रक और ऑटो की भिंडत हुई है. घटना में 5 लोगों की मृत्यु हुई है और एक अन्य व्यक्ति घायल है. मौके पर स्थिति नियंत्रण में है. मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी."
UP News: यूपी के सोनभद्र में धर्मांतरण के आरोप में 42 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 9 आरोपी गिरफ्तार