Akhilesh Yadav on Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि "हाल ही हमने चंडीगढ़ मेयर चुनाव देखा. हमने यूपी का चुनाव भी देखा था उसमें भी किस तरीके से बीजेपी ने बेईमानी की और बेईमानी अगर इस तरीके से होगी तो लोकतंत्र कहा सुरक्षित है.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ''जो आज मेयर का चुनाव जीतने के लिए ये तरीका अपना रहे हैं और इससे पहले यूपी में जितने चुनाव हुए उसमें भी बीजेपी ने बड़े पैमाने पर बेईमानी की. इसलिए हमारी जनता से अपील है कि 2024 का चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है."
बता दें कि चंडीगढ़ में मेयर पद पर बीजेपी के उम्मीदवार मनोज सोनकर ने कांग्रेस समर्थित आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराकर जीत हासिल की. सोनकर को 16 मत मिले, जबकि कुमार के पक्ष में 12 मत आए. आठ मतों को अवैध घोषित कर दिया गया.
UP News: यूपी में कोहरे का कहर, हापुड़ में एक के बाद एक टकराईं कई गाड़ियां, देखें Video