UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान अखिलेश ने कहा कि PDA का दांव BJP को उठने नहीं देगा. PDA का दांव उन्हें चित्त कर देगा. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कनौज लोकसभा के लोगों ने महसूस किया है कि जो विकास हुआ है वह सपा के समय हुआ था. इनका विकास तो बातों में है. ये बहुत बड़े 'छोड़ू' लोग हैं. जनता बीजेपी को सभी 80 सीटें हराएगी.
वहीं कानपुर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ''आने वाले समय में पार्टियों ने एक साथ आने का फैसला किया है. इसके लिए एक गठबंधन बनाया है. अब आम मतदाता को लगता है कि बीजेपी ने लोकतंत्र और संविधान को खत्म कर दिया है. गठबंधन जीतेगा और जनता बीजेपी को सभी 80 सीटें हराएगी.''
इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा कि जब साथ आने की बात हो गई, गठबंधन की बात हो गई तो सीटों का भी मसला कोई बड़ा नहीं है. बीजेपी को घबराहट है कि बीजेपी का सफाया होता जा रहा है.
अखिलेश ने आगे कहा कि डॉ लोहिया जी ने वो रास्ता दिखाया जो आज भी प्रासंगिक है. आज भी अगर हम उस रास्ते पर चलें, उन सिद्धांतों पर चलें तो समाज की तमाम समस्याओं का समाधान हो सकता है. गैर बराबरी कोई खत्म कर सकता है तो लोहिया जी के सिद्धांत और नेताजी का संघर्ष, उसी का संकल्प हर साल हम लोग लेते हैं."
Ayodhya Ram Mandir: चंपत राय की अपील प्रोटोकॉल धारक 22 जनवरी को ना आएं अयोध्या