Ram Mandir Inauguration: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि उन्हें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण नहीं मिला है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भगवान राम के नाम पर अपमानित न किया जाए. अखिलेश ने कहा कि वो काफी वक्त तक न्योते का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें कोई कोरियर नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि न हीं पार्टी कार्यालय और न ही आवास पर कोई न्योता भेजा गया.
बता दें कि इससे पहले लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर मंगलवार को भगवान राम के आगमन की घोषणा करने वाला एक होर्डिंग लगा नजर आया था. होर्डिंग में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तस्वीर थी. इसमें यह पंक्ति भी थी, ''आ रहे हैं हमारे आराध्य- प्रभु श्री राम.''
समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व सचिव होने का दावा करने वाले आशुतोष सिंह के नाम वाले इस होर्डिंग में एक कोने में भगवान राम की तस्वीर और दूसरे कोने में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर थी. इस होर्डिंग में नीचे आशुतोष सिंह की भी तस्वीर थी.