Bharat Ratna: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि "बहुत बधाई और चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग समाजवादी पार्टी ने की थी. जितने भी लोगों को भारत रत्न मिला है. मैं उनको बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं."
RLD प्रमुख जयंत चौधरी से बात होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि "इधर बात नहीं हुई है. जो बातें होनी हैं वे सब अखबारों में छप रही है."
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले जयंत चौधरी की NDA में जाने की अटकलें चल रही हैं. अब भारत रत्न के ऐलान के बाद तस्वीर और साफ होती दिख रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही जयंत चौधरी बीजेपी के साथ जाने का ऐलान कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो यूपी में ये 'इंडिया' गठबंधन और समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका होगा.
Bharat Ratna: 'दिल जीत लिया', चौधरी चरण सिंह को 'भारत रत्न' पर बोले RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी