Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में रविवार को महाब्राह्मण महापंचायत आयोजित हुई. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ब्राह्मण समाज से भाजपा को सत्ता से हटाने में साथ देने का आह्वान किया.
बैठक में स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू विरोधी बयान का मुद्दा भी उठा, जिसे लेकर पार्टी में नाराजगी दिखी. नेताओं ने कहा कि उनके बयान से पार्टी को नुकसान हो रहा है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी बड़ा नुकसान स्वामी प्रसाद मौर्य की हिंदू व ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणियां की वजह से हुआ है.
सभी की बात सुनने के बाद अखिलेश ने कहा कि स्वामी प्रसाद के बयान गलत हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म, जाति व वर्ग को लेकर टिप्पणी करना गलत है. इन तरह की चीजों पर अंकुश लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि जाति व धर्मों को लेकर टिप्पणी ना करें. हम सभी जाति व धर्म का सम्मान करते हैं.
बता दें कि इस महापंचायत में सपा का साथ देने के साथ ही पार्टी के पक्ष में प्रचार करने का भी निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें- Christmas: सीजेआई चंद्रचुड़ ने गाया क्रिसमस कैरोल, देखिए