Bharat Jodo Nyay Yatra: यूपी में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' (Bharat Jodo Nyay Yatra) में शामिल होने के लिए कांग्रेस के निमंत्रण पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "हम यात्रा में जाएंगे और उनका बहुत जल्दी विस्तृत कार्यक्रम होने वाला है. विस्तृत कार्यक्रम के बाद मैं यात्रा में शामिल होऊंगा."
वहीं अध्यक्ष यूपी कांग्रेस अजय राय ने कहा, "यात्रा 25 तारीख को आगरा में होगी. हमने सपा कार्यालय में निमंत्रण पत्र दिया ताकि वे यात्रा में शामिल होकर INDIA गठबंधन को मजूबत संदेश देने का काम करे. वे सभी 25 को वहां पर यात्रा में शामिल होंगे."
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे की घोषणा के एक दिन बाद सपा ने गुरुवार को कहा कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आगरा में 25 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे. कांग्रेस नेता दोपहर में सपा के कार्यालय पहुंचे और यादव को 25 फरवरी को आगरा में यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया.
सपा के राष्ट्रीय सचिव ने राजेंद्र चौधरी ने को बताया, ''उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया और अन्य नेता विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित सपा कार्यालय पहुंचे और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का निमंत्रण पत्र यादव को दिया. चूंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में नहीं थे, इसलिए पत्र मैंने प्राप्त किया.''
West Bengal: शेर 'अकबर' और शेरनी 'सीता' का बदला जाएगा नाम, कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया निर्देश