उत्तर प्रदेश में कोविड के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर दीपा त्यागी अहम जानकारी साझा की है.
UP में कोविड के मरीज मिलने पर उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाने का आदेश दिया गया है. सूबे के सभी जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में तैयारी पूरी करने की बात कही गई है और अस्पतालों को सभी तैयारियां पूरी करने निर्देश दिया गया है.
उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर दीपा त्यागी के मुताबिक, कोरोना के नए वेरिएंट का यूं तो प्रदेश में एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन एहतियातन अलर्ट जारी करने के निर्देश दिया गया है. वहीं मरीज की पर्याप्त मॉनिटरिंग की भी बात कही गई है.
MPs Suspended: विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन पर भड़के पीएम मोदी, कहा- 2024 के लोकसभा चुनावों में...