अलीगढ़ के बस स्टैंड पर एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां कर्ज में डूबा एक पिता अपने बेटे को 6 से 8 लाख रुपये में बेचने को मजबूर हो गया. इस दौरान वह अपनी पत्नी और अपने बेटे-बेटी के साथ चौराहे पर गले में तख्ती लगाकर बैठ गया. जिस पर लिखा था, 'मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे मेरा बेटा बेचना है.'
बताया जा रहा है कि सूदखोरों की दबंगई से परेशान होकर एक पिता अपने ग्यारह साल के बेटे को बेचने के लिए मजबूर हो गया. जिसके बाद वो अपने पूरे परिवार के साथ गांधी पार्क बस स्टैंड चौराहे पर बैठक गया.
हालांकि इस बात की भनक जब पुलिस को लगी तो वो तत्काल उसे थाने ले गई और दोनों पक्षों में समझौता कराया. जिसके बाद कहीं जाकर ये मामला शांत हो सका.